1. प्रवेश आवेदन पत्र एवं प्रवेश की प्रक्रिया
1. बी०ए०/बी०एससी० प्रथम वर्ष -
1. आवेदन पत्र 20 जून 2017 से 10 जुलाई 2017 तक प्रत्येक कार्यदिवस पर महाविद्यालय कार्यालय से अपराहन 3.00 बजे तक नकद रु० 100.00 भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता हैं |
2. पूर्ण आवेदन-पत्र, हाई स्कूल के प्रमाण पत्र या इसके समकक्ष जिसमें आयु प्रमाणित हो एवं इंटर के अंकपत्र की सत्यापित छाया प्रति के साथ 10 जुलाई तक कार्यालय में जमा किये जा सकेगे |
3. प्रवेश प्रकिया मेरिट के आधार पर होगी | प्रवेश प्रकिया में छात्राओं को विशेष वरीयता दी जाति हैं |
4. महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2017 हैं | इस तिथि के बाद कोई भी प्रवेश किसी भी दशा में सम्भव नहीं होगा |
5. प्रवेश सूची में चुने गए अभ्यर्थी निर्धारित समय एवं तिथि में प्रवेश समिति के समक्ष आवश्यक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ उपस्थित होगें \ मूल प्रमाण पत्रों में (हाईस्कूल एवं इंटर के अंकपत्र, आयु प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानान्तर प्रमाण पत्र एवं पिछड़ी जाति/अनुसूचित जन जाति प्रमाण-पत्र, वर्ष 2017 से पूर्व के वर्ष में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को प्रवेश के समय शपथ पत्र ( स्टाम्प पेपर पर) जैम करना अनिवार्य हैं|
2. बी०ए०/बी०एस सी० द्वितीय वर्ष -
1. बी०ए० प्रथम वर्ष की छात्र/छात्रायें परीक्षाफल घोषित होने के पूर्व ही बी० ए० द्वितीय वर्ष में प्रवेश सुनिश्चित कराने के लिए
Copyright © Dr. Ram Naresh Educational Institute,Changaipur, Jiyanpur, Azamgarh www.krishnancollege.org.in
.